मुजफ्फरपुर जिले के बेला औधोगिक क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, बेला फेज 2 में एक पूर्व जिला पार्षद के गोदाम से भारी मात्रा में पुलिस ने देर रात शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक आंकी गई। गोदाम एक एक ट्रक, दो पिकअप और एक बाइक भी जब्त की गई। वहीं, पंजाब के रहने वाले ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ कर नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। उक्त गोदाम मुशहरी इलाके के एक पूर्व जिला पार्षद का है।
पुलिस जांच में पता लगा कि उसने उक्त गोदाम भगवानपुर के अमित कुमार को लीज पर दे रखा था। पहले पूर्व जिला पार्षद इसमें कार्टन की फैक्ट्री चलाता था। लेकिन, बाद में इसे गोदाम बना दिया और डेढ़ लाख रुपये सलाना लीज पर दे दिया था। SSP जयंतकांत ने कहा कि मामले में जिसकी भी संलिप्तता है। उन सभी के नाम का सत्यापन कर FIR दर्ज किया जाएगा। सरकारी संपत्ति अगर पूर्व जिला पार्षद को काम करने के लिए उसने कैसे दूसरे को लीज पर दे दिया। इसकी भी जांच कराई जा रही है।
बताया गया कि सोमवार को पंजाब से शराब की खेप मंगाई गई थी। इसे सीमेंट के गोदाम में अनलोड कर पिकअप पर लोड किया जा रहा था। ताकि विभिन्न इलाकों में इसकी सप्लाई की जा सके। इसी दौरान SSP को इसकी गुप्त सूचना मिली। उन्होंने टाउन DSP रामनरेश पासवान को कार्रवाई का निर्देश दिया। वे बेला थानेदार कुंदन कुमार को लेकर गोदाम पर पहुंचे। भीतर जाने पर शराब अनलोड होने का पता लगा। वहां और भी कई धंधेबाज मौजूद थे। जो पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही फरार हो गए।
बता दें कि एक साल पूर्व भी बेला औधोगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। पुलिस सूत्रों की माने तो बेला में बंद पड़े कई गोदाम में शराब की तस्करी का धंधा होता है। इस दिशा में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
INPUT:Bhaskar