Bihar के VTR में बाघों पर नजर रखने वाला कैमरा चोरी, उखार ले गए वन तस्कर, पहली बार चोरी का ऐसा केस

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हरनाटांड़ वन क्षेत्र में बाघों की गणना के लिए लगाए गए कैमरा में से एक कैमरा को वन तस्कर उखाड़ ले गए। VTR के हरनाटांड़ वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या के-29 में नाले के पास कैमरा लगाया गया था। चुकी इस जगह पर पानी होने के कारण बाघ के चहल कदमी पर नजर बनाने के लिए यह कैमरा लगाया गया था। इस चोरी के संदर्भ में हरनाटांड़ वन क्षेत्र के वनारक्षी मनीष कुमार ने स्थानीय लौकरिया थाना में आवेदन दिया है।




लौकरिया थाना अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि वनरक्षी मनीष कुमार ने कैमरा चोरी को लेकर आवेदन दिया है। प्राप्त आवेदन के अनुसार कैमरा चोरी का की जांच की जा रही है। एसआई संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम गठत किया गया है। टीम के द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही वन क्षेत्र के अंदर लगे अन्य कैमरों को देखा जा रहा है। अब तक वन विभाग के अंदर कैमरा चोरी होने का यह पहला मामला है।


बताते चलें कि बाघों की गणना के लिए वन विभाग के अंदर कैमरे लगाए जाते हैं। ऐसी जिला प्रमंडल 1 और प्रमंडल 2 में डेढ़ डेढ़ माह तक चलता है। इस बीच बाघों की गणना के लिए लगाए गए कैमरों में बहुत सारे तस्करों का भी चेहरा कैमरा के अंदर कैद हो जाता है। कैमरे को लेकर तस्करों के अंदर भय व्याप्त रहता है। कैमरा कौन लेकर आए इसकी पहचान के लिए पुलिस प्रशासन दूसरे कैमरे की मेमोरी को खंगालना शुरू कर दी है।


प्रत्येक जगह पर एक जोड़ी लगाया जाता है कैमरा
इस कैमरे के साथ नाले के दूसरी तरफ कैमरा को लगाया गया था। जिसे पत्ते से ढक दिया गया था ताकि कैमरे में कुछ ना दिखे। इस तरह दोनों कैमरा के साथ छेड़छाड़ करने से प्रतीत होता है कि तस्करों के द्वारा इस जगह पर सोची-समझी कोई साजिश रचने की तैयारी चल रही थी। जिसे समय रहते हैं पता कर लिया गया।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *