Muzaffarpur के सर्किट हाउस में विशाल सांप निकलने से मची अफरा तफरी, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर किया रेस्क्यू

मुजफ्फरपुर स्थिति सर्किट हाउस में शुक्रवार को जहरीले सांप को देखकर अफरातफरी मच गई। जब एक विषैला गेहुअन सांप (इंडियन स्पैक्टिकल कोबरा) निकला और इधर-उधर भागने लगा। इससे सर्किट हाउस के कर्मी दहशत में आ गए। सांप बार-बार अंदर कमरे और हॉल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। कर्मी किसी तरह उसे भगाने में लगे थे। लेकिन, वह सांप वहां से दूर नहीं भाग रहा था। उसी आसपास मंडराने लगा।




कर्मियों को डर हो गया कि कहीं वह अंदर चला जायेगा तो फिर मुश्किल और बढ़ जाएगी। इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर उस सांप को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।


रेस्क्यू टीम के कॉर्डिनेटर रजनीश कुमार ने बताया कि इस सांप की लंबाई करीब पांच फीट होगी। अधिक ठंड होने की वजह से यह बाहर निकला था। टीम उक्त सांप को रेस्क्यू कर अपने साथ लेकर चली गई। बता दें कि इससे पूर्व भी गत साल बारिश के मौसम में सर्किट हाउस में विषैला सांप निकला था। उसे भी वन विभाग की टीम में रेस्क्यू किया था।

INPUT:bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *