मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के जगदीशपुर बघनगरी पंचायत मे बिजली का पोल उखाड़ने पर ग्रामीण भड़क उठे। सड़क किनारे लगी बिजली के पोल को उखाड़ा जा रहा था। इस पर ग्रामीणों ने पोल उखाड़ रहे मजदूरों को घेर लिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सरपंच राकेश कुमार मिश्रा को दी। सूचना पर पहूचे सरपंच ने ग्रामीणों से जानकारी ली।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे लगी करीब तीन किलोमीटर की पोल को बिजली विभाग के लोग उखाड़ कर ले जा रहे हैं। जबकी, पंचायत के अंदर शिफ्टिंग का काम होना है। सरपंच ने इस बात की जानकारी जेई चंदन कुमार से लेनी चाही। लेकिन उन्होंने इस बात की अनभिज्ञता जताई। करीब एक घंटा के बाद वे जगदीशपुर बघनगरी पहूचा कर लोगो को यह बताया कि विभाग के आदेश पर ही पोल को हटाया जा रहा है।
पोल को फिर से लगाया जाएगा
वहीं, तमाम पोल को बरियारपुर भेजा जा रहा है। ग्रामीणों ने जेई से कहा कि पोल उखाडने का जब तक वर्क ऑडर नही मिलता पोल को हम लोग कहीं नहीं जाने देंगे। करीब दो घंटे तक ग्रामीण व बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच बात चीत हुई। लेकिन ग्रामीण अपने मांग पर अड़े रहे। थक हार जेई ने कहा कि उखाडे़ गए पोल को फिर से लगा दिया जाएगा।
INPUT:Bhaskar