मुजफ्फरपुर। महापौर बनने के बाद पहली बार ई. राकेश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और शहर की समस्याओं से अवगत कराया। महापौर ने आवास योजना की राशि आवंटित नहीं होने से होने वाली परेशानी से अवगत कराया।
सात निश्चय योजना के विभागीय स्तर से स्वीकृति मे होने वाले विलंब को लेकर होने वाली परेशानी से अवगत कराया। निगम बोर्ड से स्वीकृति योजना को विभागीय मंजूरी से छुटकारा दिलाने का अनुरोध किया। उन्होंने बुडको द्वारा किए जा रहे कार्यों में देरी की शिकायत की। महापौर का कहना था कि जल निकासी योजना पर जिस गति से काम होना चाहिए वह बुडको द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकारी स्तर पर सख्ती बरतने का अनुरोध किया। इसके अलावा महापौर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं में हो रही देरी से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 27 योजनाओं पर होगा काम
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सड़क एवं नाला निर्माण की 27 योजनाओं पर काम होगा होगा। योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एक या दो दिन में निविदा की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। सात निश्चय योजना के तहत शहर के सभी वार्डो में एक-एक काम किया जाना है। महापौर ई. राकेश कुमार ने कहा कि इसके अलावा शहर के सभी वार्डो में 15-15 लाख की एक-एक योजना पर काम होगा। इसके लिए भी निविदा निकाली जा रही है।
INPUT:JNN