एक बार फिर बदला स्वास्थ्य विभाग का आदेश, अब हल्की सर्दी-खांसी पर भी होगी Corona जांच

मुजफ्फरपुर समेत सूबे में कोरोना जांच में फिर से तेजी लायी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने इसका निर्देश सभी जिलों के सिविल सर्जन को दिया है। संक्रमण की रोकथाम और सभी संक्रमितों की पहचान के लिए जांच बढ़ाने का निर्देश है।




जिले में अभी कोरोना जांच चार हजार तक सिमट गई है। जिलाधिकारी ने रोज आठ हजार सैंपल की जांच करने का निर्देश दिया था। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच बढ़ाई जाएगी। जिनको हल्की सर्दी-खांसी है, उनकी भी जांच की जाएगी। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने निर्देश दिया था कि जिनमें कोरोना के लक्षण होंगे, उनकी ही जांच होगी। इसके बाद जंक्शन पर एंटीजन जांच बंद कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय के निर्देश के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग रोज सात हजार सैंपल की जांच का लक्ष्य बना रहा है। सीएस ने बताय कि सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच और पीएचसी में एंटीजन जांच बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। आरटीपीसीआर जांच को भी रोज तीन हजार करने पर काम कर रहे हैं। इससे पहले भी सात हजार जांच करते थे।


अबतक कई बार बदले जांच के नियम
कोरोना जांच के लिए कई बार मुख्यालय की तरफ से निर्देश बदले गए हैं। कोरोना के केस बढ़ने पर सभी सीएस को निर्देश दिया गया था कि एंटीजन जांच के बाद ही मरीज को संक्रमित मान लिया जाएगा और इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद निर्देश दिया गया कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट ही मान्य होगी। तीसरा आदेश आया कि सिर्फ कोरोना लक्षण वाले लोगों की ही जांच की जाएगी। चौथा आदेश आया कि अस्पतालों की ओपीडी में दिखाने आए मरीजों की कोरोना जांच के बाद ही इलाज होगा।


एक हफ्ते में जिले में हुई जांच

27 जनवरी-4000
26 जनवरी- 2336
25 जनवरी- 4783
24 जनवरी-4164
23 जनवरी-2540


22 जनवरी-4376
21 जनवरी-4227
20 जनवरी-4017

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *