मुजफ्फरपुर के खटाल में अब अत्याधुनिक Milk मशीन से निकाला जाएगा गाय का दूध, जानिए क्या होगा फायदा

मुजफ्फरपुर। देश-दुनिया डिजिटल हो रही है। अब उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में भी डिजिटली तरीके से दुधारू मवेशी से दूध निकाला जाएगा। ब्रह्मपुरा के राहुल नगर निवासी खटाल संचालक प्रभात कुमार ने दिल्ली से मिल्क मशीन मंगवाया है। इससे पांच मिनट में एक साथ दो मवेशी का 30 लीटर तक दूध निकाला जा सकता है। इससे मैनपावर की बचत होगी।




संचालक प्रभात कुमार ने बताया कि कई महीनों से वे मिल्क मशीन लगाने की योजना बना रहें थे। पंजाब व हरियाणा के पशुपालकों से भी संपर्क किया। उनसे मिल्क मशीन के सम्बंध में जानकारी ली। इसके बाद दिल्ली से मशीन खरीदा। उन्होंने बताया कि मशीन से दूध निकालने से दूध की गुणवत्ता भी बेहतर रहता है।


साथ ही मवेशी में भी किसी प्रकार की थनैला जैसी बीमारी नहीं होता है। प्रभात ने बताया कि बिहार के बेगूसराय, पटना व मुंगेर जिलों में इसका प्रचलन है। लेकिन उत्तर बिहार में उनका पहला मिल्क मशीन है। जिसे इंस्टाल कराया है। उन्होंने बताया कि मशीन लगाने से पहले स्थानीय खटाल संचालकों से भी विचार विमर्श किया था।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *