मुजफ्फरपुर। इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लागू होने के बाद भी मुजफ्फरपुर जंक्शन से शराब एवं विदेशी सामान की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के तीनों द्वार पर स्कैनर एवं उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद तस्कर विदेशी सामान एवं शराब की ढुलाई के लिए अवैध द्वार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जंक्शन के पूछताछ केंद्र, यूटीएस एवं फुट ओवरब्रिज से प्रवेश एवं विकास द्वार पर स्कैनर लगने के बाद धंधेबाज शराब एवं विदेशी सामानों की तस्करी मालगोदाम चौक एवं कठही पुल जाने के लिए जंक्शन परिसर से खुले अवैध द्वार का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल के दिनों में रेल पुलिस ने दोनों अवैध द्वार के पास शराब के साथ धंधेबजों को गिरफ्तार किया।
INPUT: Hindustan