मुजफ्फरपुर। एक दिन बाद परीक्षा है, मगर अभी भी 30 परीक्षा केन्द्रों पर बेंच-डेस्क नहीं उपलब्ध हो पाया है। हालांकि रविवार की देर शाम भी कई केन्द्रों पर बेंच-डेस्क गिराया, मगर यह 2-1 के अनुपात में परीक्षार्थियों को बैठाने के लिए काफी नहीं है।
डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी और परीक्षा कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे राजेन्द्र कुमार, रवि कुमार ने बताया कि 60 केन्द्र इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये हैं। इनमें 50 फीसदी पर 2-1 के अनुपात में बैठाने की व्यवस्था हो गई है। बीबी कॉलेजिएट, राधा कृष्ण केडिया समेत कई केन्द्रों पर बरामदे में बैठाने की व्यवस्था की गई है। सात केन्द्रों पर पंडाल लगाया जा रहा है।
कुछ केन्द्र ऐसे हैं, जहां पंडाल लगाने में भी जगह की कमी के कारण दिक्कत आ रही है। डीईओ ने कहा कि अलग-अलग केन्द्रों के लिए अलग-अलग बीईओ को जिम्मा दिया गया था। सभी को सामवार दोपहर तक का अल्टीमेटम दिया गया है।
INPUT: HIndustan