मुजफ्फरपुर के RBBM कॉलेज में 4 विषयों में पीजी की पढ़ाई इसी साल से शुरू होगी। इनमें इतिहास, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान एवं हिंदी शामिल हैं। प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चारों विषय महत्वपूर्ण विषय हैं, जिनमें छात्राओं की अच्छी संख्या में आवेदन होता है। लेकिन, पीजी में सीटें कम होने से वे पीजी की पढ़ाई से वंचित रह जाती हैं।
कॉलेज से स्नातक करने वाली छात्राएं अपने ही कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि इसी साल से नए सत्र में छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। सभी चारों विषयों में कॉलेज में फिलहाल शिक्षक हैं, कमरे की भी कमी नहीं होगी। पढ़ाई का बेहतर माहौल मिलेगा। इसके लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है।
नए सत्र से कॉलेज में दो नए वोकेशनल बीसीए और बीएमसी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। हिंदी, उर्दू सहित अन्य भाषा विषयों की छात्राओं को बीएमसी कोर्स से करियर आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे।
जदयू-वीआईपी के चुनाव में आने का बीजेपी नहीं पड़ेगा असर
आरबीबीएम की प्राचार्या एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. ममता रानी ने कहा कि जदयू एवं वीआईपी के यूपी चुनाव में आने का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पत्रकारों को जानकारी देतीं प्राचार्य डॉ. ममता रानी व फैकल्टी।
INPUT: Bhaskar