मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में बच्चा चोरी के मामले को लेकर देर रात दो पक्षों में हिंसक झड़प और भारी बवाल हुआ। पूरा इलाका घंटों तक रणक्षेत्र बना रहा। आक्रोशितों ने एक पक्ष के चौकीदार लालबाबू राय के झोपड़ी में आग लगाकर इसे फूंक दिया। इससे तनाव और भी बढ़ गया। दोनो तरफ से काफी संख्या में लोग आमने-सामने हो गए। जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार भांजा जाने लगा।
इसके बाद देखते-देखते दोनो पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर मुशहरी थानेदार शशिभूषण कुमार पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। लेकिन, तनाव और बवाल देखकर पुलिस को स्थिति सम्भालने में परेशानी हुई। इस कारण मुशहरी पुलिस को पीछे हटना पड़ा। हालत बिगड़ता देख DSP पूर्वी मनोज पांडेय, QRT, सकरा, पियर और बोचहां थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
जवानों ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ कर भगाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल गांव में पुलिस फोर्स कैंप कर रही है। लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की जा रही है। हालांकि अंदर ही अंदर अभी भी दोनो पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है। पूरा इलाका घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
पुलिस से छुपकर करा रहे इलाज़
इस हिंसक झड़प में दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। एक पक्ष के जख्मी स्थानीय PHC में भर्ती हुए। जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी पुलिस से बचकर इधर-उधर अपना इलाज करवा रहे हैं। पुलिस उन सभी का बयान और नाम पता का सत्यापन कर रही है।
11 जनवरी से गायब है बच्चा
स्थानीय फेकू मांझी का साढ़े तीन साल का पुत्र 11 जनवरी से घर से गायब है। परिजन ने ग्रामीण उदय पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर पिछले रविवार को गांव में पंचायती भी हुई थी। इस रविवार को पुनः उसी मामले को लेकर पंचायत होना तय हुआ था। लेकिन, एक जनप्रतिनिधि के नहीं आने के कारण पंचायत टल गया। शाम होते-होते मामला बिगड़ता चला गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है जब उनलोगों ने शाम में इसका विरोध किया तो उनलोगों के साथ मारपीट की गई। इसी को लेकर आक्रोश भड़क उठा।
चौकिदार कर रहे थे समर्थन
चौकिदार लालबाबू राय दूसरे पक्ष का समर्थन कर रहे थे, जिसपर चोरी करने का आरोप लगा था। इसी बात को लेकर पीड़ित पक्ष के लोग उग्र हो गए। जब शाम में उनके साथ मारपीट हुई तो पूरा समाज उनके पक्ष में उठ खड़ा हुआ। जिसके बाद देखते-देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया।
INPUT: Bhaskar