मुजफ्फरपुर। कोरोना की तीसरी लहर के आने के साथ ही सरकार ने कई पाबंदियां लागू कीं। इसमें शादी समारोह में 50 लागों के शामिल होने का निर्देश दिया। साथ ही आयोजकों को स्थानीय थाने से तीन दिन पहले समारोह के आयोजन की सूचना देकर अनुमति लेनी है।
लेकिन, मुजफ्फरपुर में ऐसा नहीं हो रहा है। दर्जनों शादियां और समारोह हो रहे हैं। और आगे भी होंगे। लेकिन, थाने में इक्के-दुक्के ही लोग आयोजन को लेकर आवेदन दे रहे हैं।
वहीं, पुलिस भी इस मामले में शिथिल है। वह भी जांच में रुचि नहीं ले रही है। शादी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है। लेकिन, जब पुलिस जांच ही नहीं कर रही तो प्रोटोकॉल कौन माने। पार्टी समारोह में प्रोटोकॉल का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। शहर में 100 से अधिक छोटे-बड़े विवाह भवन और रिसॉर्ट हैं, जहां शादी-ब्याह और समारोह का आयोजन हो रहा है।
INPUT:Hindustan