मुशहरी के मनिका इलाके का शराब माफिया कन्हाई सिंह ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। इसकी सूचना मिलने के बाद एसएसपी जयंतकांत ने जिले के सभी थाने को उसके खिलाफ दर्ज कांड में रिमांड करने का निर्देश दिया है।
बताया गया कि झारखंड व हरियाणा से शराब की खेप मंगाकर जिले में अलग-अलग थाना इलाके में कन्हाई सिंह शराब की खेप सप्लाई कर रहा था। बीते दिनों मद्य निषेध विभाग की टीम ने मुशहरी के रोहुआ में एक ट्रक शराब जब्त की थी। इसमें कन्हाई सिंह नामजद आरोपी है। इसके अलावा मुशहरी, बेला, सकरा, अहियापुर समेत कई थाना क्षेत्र के शराब कांड में पुलिस उसे वांटेड बता रही है।
सकरा के सुजीत के साथ कन्हाई सिंह को एएलटीएफ की टीम ने 11 अक्टूबर 2020 को पानापुर में पंजाब नंबर की ट्रक से लायी कई शराब की खेप के अलावा हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि इस कांड में जेल जाने के बाद अन्य कांडों में पुलिस ने कन्हाई को रिमांड नहीं किया था जिसके बाद वह जमानत पर जेल से छूट गया। जेल से बाहर आने के बाद कन्हाई व सुजीत के सिंडिकेट ने करोड़ों रुपये का धंधा किया है।
इस सूचना पर पुलिस टीम उसकी संपत्ति जब्ती को लेकर कवायद शुरू की है। इधर, मद्य निषेध विभाग से उसकी गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस पर दबाव पड़ा तो लगातार उसके घर पर छापेमारी की जा रही थी। फरार रहने की स्थिति में उसकी कुर्की की कवायद शुरू हुई तो सरेंडर करना पड़ा।
INPUT:Hindustan