बिहार के 66 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग जारी, मुजफ्फरपुर का शिक्षा कॉलेज टॉप तो रोहतास का शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सबसे फिसड्‌डी

बिहार के 66 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग सोमवार को जारी की गई। ग्रेडिंग में टॉप पर अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय- तुर्की, मुजफ्फरपुर रहा, जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान- फजलगंज, रोहतास सबसे निचले पायदान पर रहा। इसके पहले शिक्षा विभाग के शोध व प्रशिक्षण निदेशक डॉ. विनोदानंद झा की अध्यक्षता में सभी संस्थानों प्राचार्य और वरीय व्याख्याता की ऑनलाइन मासिक समीक्षा की गई।




निदेशक ने कहा कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा और मूल्यांकन की व्यस्तता के बाद भी संस्थानों में बेहतर कार्य संस्कृति है। निदेशक ने संस्थानों में ऑनलाइन कक्षा संचालन की प्रशंसा की। बैठक में उप निदेशक अहसन, सहायक निदेशक रवि कुमार, प्रमोद साहू, सीटीई भागलपुर के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार, सीटीई तुर्की के प्राचार्य डॉ. इम्तियाज आदि शामिल थे।


5 अंतिम राजकीय प्रशिक्षण संस्थान
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान-फजलगंज, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय-रामपुर, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय-रामपुर, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय-सारण, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, सुखासन मनहरा, मधेपुरा, बाइट, वाल्मीकिनगर व बाइट दरियापुर पूर्वी चंपारण


पांच टॉप संस्थान
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तुर्की, मुजफ्फरपुर, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बेगूसराय, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज पटना, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय महेंद्रू पटना, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीवान

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *