मुजफ्फरपुर। सिकंदरपुर स्थित वार्ड 14 में सिवरेज के लिए खोदी गई सड़क पर मिट्टी डालने की मामले सामने आने के बाद मेयर राकेश कुमार पिंटू मंगलवार को जांच के लिए पहुंचे।
उनके आने और सही से कार्य करने के निर्देश के बाद कार्य एजेंसी ने खोदी गई सड़क की ढलाई शुरू की। इस दौरान मेयर ने आदेश दिया है कि सिवरेज के लिए जहां भी सड़क खोदी जा रही है, वहां की ढलाई अनिवार्य रूप से की जाए, अन्यथा कार्य एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।
शहर के वार्ड 14 स्थित सिकंदरपुर में सिवरेज के लिए खोदी गई सड़क को मिट्टी से ढका जा रहा था। स्मार्ट सिटी की योजना के मुताबिक सड़क खोदने के बाद उसकी उतनी ही मोटाई में ढलाई करनी थी, जिसपर कार्य एजेंसी अमल नहीं कर रही थी। मंगलवार को मेयर को स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की खुदाई के बाद उसे मिट्टी से ढक कर छोड़ दिया जा रहा है। इसके बाद मेयर वहां जांच करने पहुंचे। मेयर ने वहां कार्य एजेंसी को सड़क की पूर्व मोटाई के अनुपात में ढलाई करने का निर्देश दिया।
INPUT:Hindustan