मुजफ्फरपुर। कन्या उत्थान राशि के लिए फॉर्म वेरिफकेशन कराने में देरी होने पर गुरुवार को विवि में छात्राओं ने हंगामा किया। फॉर्म वेरिफिकेशन कराने पहुंची एमडीडीएम कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि वह कई दिनों से विवि आ रही है, लेकिन उसका फॉर्म वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है।
गुरुवार को भी जब वह आई तो बताया गया कि अभी हाजीपुर के कॉलेजों का फॉर्म वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जब उनके कॉलेज का नंबर आयेगा तो फॉर्म वेरिफिकेशन हो जायेगा। कन्या उत्थान का काम कर रहे विवि के कर्मचारियों ने कहा कि हमलोगों को कॉलेजवार ही फॉर्म सत्यापित करने को कहा गया है। यह काम ऑनलाइन होता है।
छात्राओं को विवि आने की जरूरत भी नहीं है। इस बीच एक बिचौलिये ने एक छात्रा से फॉर्म सत्यापित कराने के लिए एक हजार रुपये की डिमांड की। इस के बाद विवि के कर्मचारी और उसमें कहासुनी शुरू हो गयी। काफी देर तक दोनों में बहस होती रही। इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने उस बिचौलिये को वहां से भगा दिया।
INPUT:Hindustan