मुजफ्फरपुर। शहरी क्षेत्र में आपत्ति और विवादों के बाद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए जगह को बदला गया है। पहले से दाउदपुर कोठी के पास ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह प्रस्तावित थी। हालांकि भूमि को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद स्मार्ट सिटी लि. की ओर से जगह बदलने का निर्णय लिया गया है।
नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि अब सिकंदरपुर इलाके में ही पीएचईडी की जमीन पर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा। बता दें कि जगह परिवर्तन होने से फिर से मापी की प्रक्रिया होगी। साथ ही डिजाईन में भी बदलाव की संभावना जतायी गई है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर नये जगह पर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए प्रक्रिया शुरु हो गई है। इधर शहरी क्षेत्र में सीवरेज को लेकर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु कर दिया गया है।
निर्माण के बाद मामला फंसने के भय से लिया गय निर्णय
मामले में नगर आयुक्त ने बताया कि सरकारी जमीन पर आपत्ति होने लगी थी। एक बार निर्माण शुरु करने के बाद बाद में किसी प्रकार की समस्या आने पर प्रोजेक्ट प्रभावित हो सकता था। इसलिए विकल्प के तौर पर सिकंदरपुर में ही पीएचईडी की जमीन पर निर्माण कराने का फैसला लिया गया है। बता दें कि हाल में पहले से प्रस्तावित जगह पर मापी का काम शुरु हुआ तो विरोध होने लगा है।
ऐसे में मापी के कार्य को रोकना पड़ा। वहीं नगर आयुक्त ने विरोध की जानकारी देते हुए पुलिस बल की तैनाती में जमीन की मापी कराने के लिए एसडीओ पूर्वी और सीओ मुशहरी को पत्र भी लिखा था। लेकिन इसी बीच तत्काल जगह को बदल दिया गया। बता दें कि संबंधित इलाके से कई लोगों ने जमीन पर अपने दावे से जुड़ा कागजात भी सौंपा है।
सीवरेज के पानी की सफाई के लिए तैयार होगा ट्रीटमेंट प्लांट
शहरी क्षेत्र में सिकंदरपुर मन के आसपास के इलाके में सीवरेज लाइन के तहत गलियों में पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। जिस सीवरेज से निकलने वाले दूषित पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। जहां पानी को साफ कर मन या नदी में गिराया जाएगा। इसके साथ ही जूरन छपरा इलाके में तीन जगहों पर पंपिंग स्टेशन निर्माण की भी योजना है।
INPUT: Hindustan