मुजफ्फरपुर। शहर में बढ़े परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भीड़ और यातायात की कुव्यवस्था की वजह से गुरुवार को एक बार फिर जाम ने शहरवासियों को परेशान किया।
जाम में परीक्षार्थी के अलावा आम राहगीर भी घंटों फंसे रहे। इस कारण एम्बुलेंस व कैश वैन को भी आगे जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। जूरनछपरा, स्टेशन रोड, हरिसभा, अघोरिया बाजार, बनारस बैंक-छाता बाजार रोड, जीरो माइल रोड जाम की चपेट में रहे। जाम दोपहर से देर शाम तक कई इलाकों में लगा रहा।
इंटर परीक्षा के तीसरे दिन भी ट्रैफिक थाने की व्यवस्था छात्रों, उनके अभिभावक और राहगीरों की भीड़ के आगे बौनी दिखी। हालांकि, रंगरुटों ने काफी हद तक इसको नियंत्रित किया और परीक्षार्थियों को जाम से निकाला। इधर, ट्रैफिक सुचारु करने के लिए यातायात थाने के थानेदार धर्मेंद्र कुमार जवानों के साथ लगातार भाग-दौड़ करते रहे। उन्होंने कहा कि जाम की समीक्षा कर वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे। साथ ही परीक्षा अवधि के लिए कुछ और जवानों की मांग की जाएगी, ताकि परीक्षार्थी व आम लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
INPUT: Hindustan