मुजफ्फरपुर। जिले में कुल 45 स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलने का रास्ता साफ हो गया है। बीएमएसआईसीएल ने इनका टेंडर भी फाइनल कर दिया है। सिविल सर्जन से अब इनके लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
बीएमएसआईसीएल ने कहा है कि जल्द ही इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड(बीएमएसआईसीएल) ने जिले के बरुराज विधानसभा के बिरहिमा, पारू विधानसभा के जैतपुर, साहेबगंज विधानसभा के रजवाड़ा में अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र का टेंडर फाइनल किया है। इन सभी जगहों पर अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए 30-30 डिसमिल जमीन की जरूरत है। वहीं, बरुराज विधानसभा के बबूरबन, बरियापुर, महीमा गोपीनाथपुर, दुबियाही, दातापुर पचभिरवा के अलावा साहेबगंज विधानसभा के अहियापुर, बल्थी, साहेबगंज नगर पंचायत, सरैया, बंगरा बालूटोला में हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक के निर्माण के लिए 20-20 डिसमिल जमीन की जरूरत है।
इसके अलावा गायघाट विधानसभा के केवटसा, औराई विधानसभा के जजुआर मध्य के ढिलवारा गोसाई के नजदीक, मीनापुर के शिवरीपट्टी, बोचहां के मादापुर, सकरा के चंदनपट्टी में भी अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलेंगे। इसके अलावा गायघाट के कांटा, लदौर, लक्ष्मणनगर, लोमा व भड़गांव में हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलेंगे। औराई के बेलपकौना, जजुआर पूर्वी, भैरोस्थान बिस्था व रतवारा में भी हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलेंगे। मीनापुर के बहादुरपुर, धर्मपुर, गोपालपुर गोपाल, हमीदपुर व कन्हारा के अलावा सकरा के कांचपट्टी मारकन, पिलखी, बगही व गोरिहार में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे। बीएमएसआईसीएल के महाप्रबंधक ने सिविल सर्जन को कहा है कि जल्द से जल्द इन केंद्रों के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट दें ताकि निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके।
INPUT: Hindustan