मुजफ्फरपुर में बारिश से बढ़ी परेशानी, कीचड़ से सनी कई सड़कें, परीक्षार्थियों से लेकर शहरवासी रहे हलकान

मुजफ्फरपुर : माघ की बारिश से शहर में भादो जैसे हालात पैदा हो गए। मुहल्ले से लेकर गली मोहल्ले तक में नारकीय हालात पैदा हो गए हैं। कहीं जलजमाव से तो कहीं कीचड़ से सनी सड़क से शहरवासी हलकान रहे।




स्टेशन रोड, तिलक मैदान रोड, केदारनाथ रोड, अमर सिनेमा रोड, रामबाग रोड, मालगोदाम चौक, मोतीझील में जलजमाव से हालात पैदा हो गए।


विकास योजनाओं के नाम पर पूरे शहर को खोदकर छोड़ दिया गया है। ऐसे में शुक्रवार को हुई बारिश से शहर में लोगों का चलना दुश्वार हो गया। सड़क पर फिसलन होने से खुले गड्ढे में गिरने का खतरा बना रहा। लोग किसी तरह बच-बचाकर निकलने रहे। जलजमाव से शहर की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित रही। कचरे का उठाव नहीं होने से सड़कों पर जमा कचरे ने बारिश के पानी से मिलकर नारकीय हालत पैदा कर दिए। बैरिया से लक्ष्मी चौक रोड की हालत यह रही कि लोग आने-जाने से बचते रहे। टूटी सड़क पर जलजमाव से कई लोग दुर्घटना के शिकार होते रहे। मालगोदाम चौक से होकर आवागमन भी प्रभावित रहा। यहां पूरी सड़क पर मिट्टी के साथ नाले से निकाला गया कचरा सड़क पर फैला हुआ है।



जलजमाव से सौ फैक्ट्रियों का उत्पादन ठप, बियाडा नहीं कर रहा बचाव के उपाय
बारिश से हुए जलजमाव से बेला फेज वन में करीब सौ फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप रहा। मौसम विपरीत रहने से मजदूर कम आए। वहीं जलजमाव से फैक्ट्री तक जाने में वाहन व पैदल राहगीर परेशान रहे।


उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष नीलकमल, महासचिव विक्रम कुमार विक्की, संगठन मंत्री शशांक श्रीवास्तव व सचिव अविनाश किशोर ने कहा कि बियाडा परिसर में पहले से नाला की समस्या है। इस बीच बियाडा से बाहर बुडको मास्टर नाला बना रहा है। इससे जलजमाव हो गया। बूडको प्रशासन से अविलंब बेला औद्योगिक परिसर के बंद नाला को खोलने की मांग की गई। उद्यमी अवनीश किशोर ने कहा कि बियाडा प्रशासन की ओर से जलनिकासी के लिए पंप लगाया गया, लेकिन वह लगते ही ही धुआं देकर बंद हो गया। उसके बाद कोई झांकने तक नहीं आया। जलजमाव से वहां वाहन पलट रहे हैं।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *