मुजफ्फरपुर को जलजमाव से निजात दिलाने की तैयारी शुरू, फरदो नाला की होगी पूर्ण उड़ाही

मुजफ्फरपुर। महापौर ई. राकेश कुमार ने कहा है कि आने वाली बरसात में शहरवासियों को जलजमाव की पीड़ा नहीं झेलनी पड़े इसके लिए फरदो नाला की पूर्ण उड़ाही कराई जाएगी। पांडेय गली में रेलवे ट्रैक के नीचे नाला की उड़ाही का कार्यादेश जारी किया जा चुका है और संवेदक को काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है।




पूरे नाला की उड़ाही की निविदा की प्रक्रिया चल रही है। महापौर ने यह बात कल्याणी से लेकर खबड़ा तक फरदो नाला का निरीक्षण करने के बाद कही। निरीक्षण के दौरान नगर निगम सशक्त स्थायी समिति सदस्य एवं वार्ड 23 के पार्षद राकेश कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक ओम प्रकाश, नगर निगम एवं बुडको के अभियंता मौजूद रहे।


निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा कि शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए 183 करोड़ की जलनिकासी योजना पर काम चल रहा है। इसके तहत फरदो नाला का भी जीर्णोद्धार किया जाना है। कार्य कर रही एजेंसी को काम में तेजी लाने को कहा गया है ताकि बरसात से पहले काम को पूरा किया जा सके। महापौर ने कहा, इस बार शहर की सभी छोटी-बड़ी नालियों की उड़ाही बरसात पूर्व करा ली जाएगी ताकि पानी तेजी से निकल सके।


औचक निरीक्षण करेंगे महापौर
विभिन्न योजना मद से शहर में चल रही विकास योजनाओं का महापौर औचक निरीक्षण करेंगे ताकि कार्य की गुणवत्ता की कोई अनदेखी नहीं कर सके। सशक्त स्थायी समिति सदस्य राकेश कुमार सिन्हा ने बताया की शहर में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता खराब होने के कारण बनने के बाद ही टूट जाती हैं। इसे रोकने के लिए महापौर औचक निरीक्षण करेंगे ताकि निर्माण सामग्री की जांच हो सके।


स्मार्ट सिटी की योजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश
मुजफ्फरपुर।निगम कार्यालय में सोमवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रबंध निदेशक ने कार्य कर रही एजेंसियों को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया ताकि कार्यों को समय पर पूरी की जा सके। शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक डेढ़ दर्जन योजनाओं पर काम चल रहा है। कंपनी के पदाधिकारियों को योजनाओं पर नजर रखने को कहा गया है।

INPUT:JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *