BRA बिहार विश्वविद्यालय जल्द ही एकेडमिक कैलेंडर तैयार करेगा। इसमें पूरे साल में हाेने वाली परीक्षाओं समेत अन्य शैक्षणिक गतिविधियां शामिल की जाएंगी। बिहार विश्वविद्यालय में यह कैलेंडर 7 साल बाद बनने जा रहा है। नैक मूल्यांकन काे लेकर 2015 में एकेडमिक कैलेंडर जारी हुआ था। वह भी इसलिए कि मूल्यांकन में छात्रों की सुविधाओं से संबंधित गतिविधियों पर बेहतर अंक मिलते हैं। लेकिन, उसके बाद विश्वविद्यालय इस दिशा में कार्रवाई करना भूल गया।
इस बीच एकेडमिक कैलेंडर बनाए जाने काे लेकर विवि छात्र कल्याण अध्यक्ष ने परीक्षा विभाग व वोकेशनल कोर्स की आगे की योजनाओं की जानकारी मांगी है। अगले सप्ताह इसे लेकर बैठक हाेगी, जिसमें कैलेंडर बनाने पर चर्चा हाेगी। उन्होंने कहा कि इससे पढ़ाई और परीक्षा की अनिश्चितता दूर हाेगी।
दरअसल, विवि के विभिन्न कोर्सों के दाे-दाे, तीन-तीन सत्रों की परीक्षाएं लंबित हैं। इस कारण किस सत्र की पढ़ाई कराई जाएगी और कब परीक्षा हाेगी, इसे लेकर छात्र-छात्रा ताे संशय में रहते ही हैं प्राचार्य व विभागाध्यक्ष भी शैक्षणिक प्लान तैयार नहीं कर पा रहे। इस बार विवि साल की शुरुआत से ही तैयारी में जुट गया था।
लेकिन, काेराेना की तीसरी लहर में पाबंदियां लगने से इसमें रुकावट आ गई। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि फिर से विवि-कॉलेज खुल गए हैं। अगले सप्ताह बैठक कर इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर हाेने से छात्रों का सिलेबस समय पर पूरा हाेगा और वे परीक्षा की तैयारी भी पहले से कर सकेंगे।
INPUT:Bhaskar