मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार में अब बारिश के आसार कम हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि जो गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को सुबह धूप निकली तो तापमान में सुधार आया।
हालांकि शाम में आकाश में बादल छाने व पछिया हवा के कारण तापमान में हलकी गिरावट आयी, लेकिन पिछले तीन दिनों के आसपास ही तापमान बना रहा।
पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो मंगलवार की अपेक्षा दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो मंगलवार की अपेक्षा एक डिग्री ज्यादा है।
INPUT: Hindustan