मुजफ्फरपुर। जिले के 25 हजार छात्रों का इंतजार सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 की परीक्षाओं को लेकर खत्म हो गया है।
अभी से ढाई महीने में टर्म 2 का सिलेबस छात्रों और स्कूलों को खत्म करना है। सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म 2 की परीक्षा ऑफलाइन कराने के मुहर के साथ ही स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी गई है।
26 अप्रैल से टर्म की परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी। बोर्ड की ओर से निर्देश जारी होने के साथ ही स्कूल और छात्रों ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। टर्म 2 की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों ही तरह के सवाल पूछे जाएंगे। दो घंटे की परीक्षा होगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि सैंपल पेपर की तर्ज पर ही सवाल होंगे, इसलिए तैयारी उसी स्तर पर कराई जाए।
INPUT:Hindustan