मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में जल्द आंख का ऑपरेशन शुरू होगा। राज्य अंधापन निवारण टीम के दो सदस्यों ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने आंख के ऑपरेशन के लिए जगह चिह्नित की।
टीम ने मातृ-शिशु सदन के एक ऑपरेशन थियेटर को आंख के ऑपरेशन थियेटर के रूप में इस्तेमाल करने पर स्वीकृति दी। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने उम्मीद जताई है कि इसी महीने से आंख का ऑपरेशन थियेटर शुरू हो सकता।
सिविल सर्जन ने बताया कि टीम ने कहा कि आंख के ऑपरेशन के लिए जो भी उपकरण लगेंगे, उसे मुहैया कराएंगे। इसके अलावा प्रशिक्षित कर्मचारी भी दिए जाएंगे। वे कर्मचारी अस्पताल के कर्मियों को भी प्रशिक्षित करेंगे। राज्य अंधापन निवारण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस टीम को भेजा था। सदर अस्पताल में पिछले दस वर्षों से मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं हुआ है।
मुजफ्फरपुर आई हास्पिटल कांड के बाद यह बात सामने आयी थी। इसके बाद सिविल सर्जन ने राज्य अंधापन निवारण समिति को सदर अस्पताल में मोतियाबिंद और आंख के दूसरे ऑपरेशन शुरू करने के लिए पत्र लिखा था। पत्र के जवाब में मुख्यालय से एक टीम भेजने की बात कही थी।
INPUT: Hindustan