मोतिहारी पुलिस के ‘अनूठी पहल’ की हो रही तारीफ, ‘पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम में SP ख़ुद सुन रहे जनता की फरियाद

मोतिहारी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के नेतृत्व में थाना दिवस: पुलिस आपके द्वार का आज जिले के 07 थानों में सफल आयोजन किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक ने स्वयं तुरकौलिया में आम लोगों की समस्याएँ सुनी एवं उसका त्वरित निराकरण किया। इसी तर्ज पर विभिन्न डीएसपी ने अपने अनुमंडल के थानों यथा नगर, ढाका, दरपा, मधुबन, हरसिद्धि एवं चकिया में जनता की परेशानियों को सुलझाया। पुलिस अधीक्षक के इस अनूठी पहल से नागरिक मित्रवत रूप में एक ही दिन में 200 से अधिक समस्याओं का समाधान किया गया।

 

लोगों की परेशानियों में मुख्यतः जमीन विवाद एवं इससे जुड़े कांड, सामान्य मारपीट एवं झगड़े, कांडों के अनुसंधान में प्रगति से जुड़े विषय, यातायात की समस्या, अतिक्रमण, पासपोर्ट वेरिफिकेशन एवं चरित्र सत्यापन, इत्यादि थे।

 

थाना दिवस के माध्यम से शराबबंदी और नशामुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपस्थित लोगों से शराब और तमाम तरह के नशे से युवा पीढ़ी को दूर रहने का संदेश दिया गया। नशे के दुष्प्रभावों को विस्तार से बतलाया गया और शराबबंदी की पूर्ण सफलता के लिए सूचना और सहयोग की अपील की गई। उपस्थित लोगों ने इस महान सामाजिक बदलाव के लिए पुलिस प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, आनेवाले समय में यह अभियान हरेक ग्राम पंचायत स्तर पर भी मोतिहारी पुलिस द्वारा आयोजित किया जाएगा।

 

इस पहल के माध्यम से थाना स्तर से वरीय पदाधिकारियों के द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द, साइबर अपराध, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधान, यातायात एवं good samaritan, मानव व्यापार निरोध, इत्यादि पर भी व्यापक जन जागरूकता करते हुए बेहतर क्रियान्वयन हेतु आम जनों के सहयोग की अपील की गई।

 

जनता और पुलिस के बीच बेहतर आपसी विश्वास एवं तालमेल के आह्वान के साथ पुनः अगले बुधवार दोपहर 12 से 02 बजे थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *