प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद भगवानपुर गोलंबर पर हुए बवाल व आगजनी की घटना को लेकर बुधवार को सदर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। प्रभारी थानेदार मणिभूषण ने अपने बयान पर पांच नामजद और 70 अज्ञात को आरोपित किया है।
पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सभी फरार चल रहे हैं।
प्रभारी थानेदार ने बताया कि बवाल के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई थी। इसमें साहेबगंज थाना के बैरिया प्रतापपट्टी के राहुल कुमार सिंह उर्फ राहुल रंजन, जूरन छपरा के साजन सुमन, वीरेंद्र सम्राट, रवि पटेल व राहुल ठाकुर की पहचान की गई। ये उपद्रव में शामिल थे। अज्ञात आरोपितों की भी पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है। इधर, ऑटो चालक ब्रह्मपुरा के जूरन छपरा निवासी नौशाद ने भी एफआईआर दर्ज कराई है।