केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे के साथ पहली बार फिनटेक हैकेथॉन के आयोजन का एलान किया है। बताया गया है कि इस हैकेथॉन के जरिए सरकार लोगों को फिनटेक इंडस्ट्री की अहमियत बताना चाहती है।
फिनटेक हैकेथॉन में रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी रखी गई है। फाइनल एंट्री 25 फरवरी तक ले ली जाएंगी। 21 फरवरी को एक लाइव इवेंट के जरिए हैकेथॉन को लेकर सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। इसके नतीजों का एलान 28 फरवरी को होगा। इसमें टॉप-पांच टीमों को इनाम दिया जाएगा। बताया गया है कि पहले स्थान पर आने वाली टीम को 1,50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाली दो टीमों को 1,00,000 रुपये का इनाम मिलेगी। तीसरे स्थान पर आने वाली दो टीमों को 75 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। पेश किए गए हैक के आधार पर जज इनामी राशि बढ़ाने या घटाने का फैसला कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं रजिस्टर?
हैकेथॉन में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगी https://cic.niti.gov.in/fintech-open-month-hackathon.html वेबसाइट पर जाकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। प्रतिभागियों को ओपन डेटा एपीआई जैसे फोन पे पल्स इस्तेमाल करना होगा। साथ ही उन्हें अकाउंट एग्रिगेटर जैसे प्रोग्राम का भी इस्तेमाल करना होगा।