मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के भुतही गाछी से पुलिस ने देर रात अधजले शव को चिता से उठाया। पुलिस के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। शव जलाने वाले सभी लोग भाग निकले। पानी की मदद से चिता बुझाई गयी। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव की पहचान दिनेश कुमार की पत्नी नीलू कुमारी (26) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर वैशाली जिले के भगवानपुर से उसके मायके वाले भी पहुंचे। पुलिस पूछताछ में दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है।
ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता लगेगा कि हत्या किस प्रकार की गई थी। जो आवेदन मिलेगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के बाद मृतका का पति समेत अन्य लोग फरार है। देर रात उसके घर पर छापेमारी की गई थी। लेकिन, वहां कोई नहीं मिला।
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
पुलिस पूछताछ में पता लगा कि नीलू की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसने हाल में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। महिला के पिता लालबाबू राय का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले दहेज में रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे। लेकिन, उनकी आर्थिक हालात उतनी अच्छी नहीं थी कि दहेज दे पाते। इसी कारण ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे।
हत्या के बाद जला रहे थे शव
बताया जा रहा है कि देर रात आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए गाछी में ले जाकर उसका शव जला रहे थे। उसे चिता पर लिटाकर आग भी लगा दिया गया था। इसी दौरान किसी ने पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दे दी। ओपी प्रभारी ने दलबल के साथ मौके पर धावा बोल दिया। यह देखकर सभी वहां से भाग निकले। फिर पुलिस ने अधजले शव को चिता से उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
INPUT:Bhaskar