मुजफ्फरपुर। शिक्षक नियोजन में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी सेंटर तक धक्का-मुक्की होती रही।
सुबह से दोपहर तक पर्ची कटाने के लिए भीड़ लगी रही। दोपहर बाद काउंटर बंद होने पर अभ्यर्थियों ने सीएस कार्यालय के बाहर भी नारेबाजी की। इसपर कुछ की पर्ची कटवाकर सर्टिफिकेट बनाया गया।
प्रभारी सीएस डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि मंगलवार से मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बना दी गई है। इसमें दो नेत्र डॉक्टर और तीन फिजिशियन लगाए गए हैं। सुबह आठ बजे से ही सदर अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की लाइन पर्ची काउंटर पर लग गई। इसके बाद भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी।
रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर इमरजेंसी तक लंबी कतार लगी थी। इसके बाद इतनी ही भीड़ पैथोलॉजी सेंटर में भी थी। पैथोलॉजी सेंटर में घुसने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद अंदर जा पा रहे थे। भीड़ के कारण सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड भी कुछ नहीं कर पा रहे थे।
INPUT:Hindustan