मुजफ्फरपुर: तिलकमैदान रोड के कुर्मी टोला में गोविंद ड्रोलिया की हत्या की गुत्थी सुलझाने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसएसपी ने बताया कि नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, प्रशिक्षु डीएसपी सियाराम यादव, नगर थानेदार अनिल कुमार, डीआईयू के सोना प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, ज्योति कुमार, मधुसूदन, ओमप्रकाश को एसआईटी में रखा गया है।
सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। घटनास्थल पर पुलिस ने रात में ही टॉवर डंप कराया। व्यवसायी का मोबाइल पुलिस ने अपने पास रखा है। एक-एक कॉल को खंगाला जा रहा है। घटना से दो घंटे पहले तक की एक-एक कॉल को पुलिस जांच के दायरे में रखा है। किस-किस से व्यवसायी की बात हुई है। इसे पड़ताल जारी है।
INPUT: Hindustan