मुजफ्फरपुर में Bird Flu को लेकर अलर्ट, पटना में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अलर्ट मोड में विभाग

मुजफ्फरपुर। पटना में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. घनश्याम मोदी ने इस संबंध में अधिकारियों को अलर्ट किया है।




उन्होंने पाल्ट्री फार्म की नियमित जांच का आदेश दिया है। हालांकि अभी तक जिले में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अधिकारियों के मुताबिक जिले में काफी साल से बर्ड फ्लू का मामल सामने नहीं आया है। पिछले वर्ष सकरा के चंदनपट्टी में कौओं की संदेहास्पद मौत पर भी बर्ड फ्लू की अफवाह उड़ी थी।


पशुपालन विभाग की टीम ने मृत कौओं के सैैंपल को जांच के लिए कोलकाता भेजा था, लेकिन उसमें बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया। मोतीपुर के बरजी में भी कौओं के एक साथ मरने की घटना हुई थी। उस समय भी बर्ड फ्लू की अफवाह ने जोर पकड़ा था। हालांकि कोलकाता भेजे गए सैंपल में मौत की वजह बर्ड फ्लू को नहीं बताया गया था।


बर्ड फ्लू से बचाव को हर महीने मुर्गियों के सीरम-स्वाब की जांच
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर हर महीने मुर्गियों के सीरम व स्वाब की जांच होती है। सभी प्रखंडों से मुर्गियों के सीरम व स्वाब को जांच के लिए कोलकाता स्थित लैब में भेजा जाता है। वर्षों से जिले में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है। फिर भी विभाग एहतियात बरत रहा है। मुर्गियों की नियमित जांच की प्रक्रिया चल रही है।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *