मुजफ्फरपुर। सरकारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में नामांकन और रजिस्ट्रेशन को आधार बनाकार फ्रॉड कॉल किया जा रहा है। डीपीओ स्थापना और पोखरैरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य ने इस संबंध में मंगलवार को पत्र जारी करते हुए अभ्यर्थियों से सावधान रहने की अपील की है।
डीपीओ ने कहा कि 12 नवम्बर को प्रशिक्षण सत्र 21-23 के लिए नामांकन खत्म हो चुका है। ऐसा मामला सामने आया है कि रजिस्ट्रेशन और नामांकन कराने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन जालसाजी का शिकार हो रहे हैं।
कॉलेज के नामांकन प्रभारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर खुद को बता कहा जा रहा है कि डीएलएड का सीट बचा हुआ है और इतना पेमेंट किजीए तो नामांकन हो जाएगा। ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि यह पूरी तरह जालसाजी है। अभ्यर्थी ऐसे किसी भी झांसे में नहीं आए। न ही किसी तरह का पेमेंट करें।
INPUT:Hindustan