मुजफ्फरपुर। जिले में 27 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए दवाइयां आ गई हैं। अभियान की सफलता के लिए मंगलवार को सीएस डॉ. वीरेंद्र कुमार ने टास्क फोर्स की बैठक की।
उन्होंने निर्देश दिया कि पोलियो अभियान के साथ 15 से 18 वर्ष के किशोरों का भी सर्वे किया जाए। इससे पता चल सकेगा कि कोरोना टीकाकरण के लिए कितने किशोर अभी टीका लेने से वंचित हैं।
जिले में करीब पांच लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान पांच मार्च तक चलेगा। डीआईओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि बैठक में सात मार्च से चलने वाली मिशन इंद्रधनुष अभियान की भी समीक्षा की गई। इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों और बीएचएम को टीकाकरण का निर्देश दिया गया। बैठक में केयर इंडिया के सौरभ तिवारी, जिला प्रतिरक्षण के डॉ. शंभू, लवली कुमारी, मनीष कुमार मौजूद रहे।
INPUT:Hindustan