मुजफ्फरपुर। लखनऊ के समीप ऐशबाग स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 व 26 फरवरी को नई दिल्ली से चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ- मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।
इन तिथियों पर दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन और सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली 02563 विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-मुरादाबाद-रोजा गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। 24 व 25 फरवरी को नई दिल्ली से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।
नई दिल्ली से 24 से 26 फरवरी तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी। एर्नाकुलम से 25 फरवरी को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्तिसागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, बरौनी से 24 फरवरी को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में दो घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
INPUT:Hindustan