रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस बुधवार को प्लेटफार्म एक से खुली. कई यात्री जाम की वजह से नहीं पहुंच सके थे.
इस बीच एक युवक अपनी पत्नी व दो साल की बच्ची के साथ जंक्शन पहुंचा. ट्रेन खुल चुकी थी. वह परेशान हो गया. किसी तरह से वह खुद बोगी में चढ़ा. पत्नी को चढ़ाने के साथ ही सामान को बोगी में रख दिया, लेकिन उसकी छोटी बच्ची जंक्शन पर रह गयी. बच्ची रोने लगी.
यह देख वहां मौजूद आरपीएफ जवान एलबी खान ने बच्ची को गोद में उठाया. आगे दौड़ रहे स्पेशल ब्रांच (रेल वार्ता पदाधिकारी) योगेंद्र राम को बच्ची दे दिया. योगेंद्र ने दौड़ते हुए बच्ची को सकुशल बोगी में चढ़ाया. यह देखते हुए वहां मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया. बच्ची के पिता के अनुसार जाम की वजह से वह लेट हो गया. उसे हावड़ा जाना था. गोद में एक और बच्चा था. आरपीएफ ने बताया कि सकुशल बच्ची को बोगी में पहुंचा दिया गया है. वह लेट आये थे.