मुजफ्फरपुर। नगर थाना के तिलक मैदान रोड के एजाजी मार्ग में रविवार की शाम पान मसाला व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।
घटना के पांच दिनों बाद भी इस हत्याकांड के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस हत्याकांड के रहस्यों के पीछे दौड़ लगा रही है। ऐसा लगता है कि यह हत्याकांड मर्डर मिस्ट्री में बदल रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जांच सही दिशा में चल रही है और वह मामले के उद्भेदन के करीब है।
व्यवसायी की हत्या के लिए ही चलाई गई थी गोली
हत्याकांड की परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर फिलहाल पुलिस इसे लूट के लिए हत्या नहीं मान रही है। व्यवसायी की हत्या करने के लिए ही गोली चलाई गई। सीसी कैमरे की फुटेज में दिखे संदिग्धों को व्यवसायी के स्वजन भी पहचान नहीं कर रहे हैंं। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि किसी ने सुपारी किलरों से इस घटना को अंजाम दिलाया। व्यवसायी के स्वजन किसी से गंभीर विवाद से भी इन्कार कर रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसने और क्यों सुपारी किलरों से हत्या कराई। एसएसपी जयंतकांत बताते हैं कि इस घटना को लूट से जोड़ कर बताना फिलहाल सही प्रतीत नहीं हो रहा है। ऐसा करना इस हत्याकांड की सतही जांच माना जा सकता है। पुलिस जांच एक विश्वास है। इसलिए हर बिंदु की जांच गंभीरता से की जा रही है। इसके लिए एसआइटी का गठन किया गया है। जांच सही दिशा में चल रही है। पुलिस मामले के उद्भेदन के करीब पहुंच गई है।
पिस्तौल के बल पर रुपये व मोबाइल लूटा
ढोली। सकरा थाना क्षेत्र के तिरहुत कृषि महाविद्यालय के पास विश्वकर्मा चौक पर तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट की। मीरापुर गांव निवासी राजीव रंजन से सात हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बखरी गांव से लौट रहे थे। इसी दौरान विश्वकर्मा चौक पर अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पीछा करके पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की। पीडि़त ने थाने में आवेदन दिया है।
INPUT: JNN