तीन साल में एक हत्या, दो रंगदारी और तीन लूटकांडों के आरोपित राहुल कुमार उर्फ क्रांति को पुलिस ने उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वह सरैया के वासदेवपट्टी का रहनेवाला है। सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मनिकपुर में हाईस्कूल मैदान में अपराध की साजिश रचने के दौरान गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल, दो कट्टा, चार कारतूस और 20 पुड़िया स्मैक के साथ दबोचा है।