मुजफ्फरपुर में करंट लगने से युवक की मौत:गिट्टी अनलोड करने के दौरान करंट की चपेट में आया था, परिजनों में मातम
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में करंट की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह ट्रक पर चढ़कर गिट्टी अनलोड कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक 22 वर्षीय रौशन कुमार था। घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घर की महिलाएं चीत्कार करने लगी। इधर, मृतक के पिता दिलीप पासवान ने बताया कि रौशन ट्रक पर सवार होकर गिट्टी उतारने के लिए तुर्की बनुआ गया था। वहां गिट्टी उतारने के बाद चालक अचानक ट्रक आगे बढ़ा दिया। जिसके कारण वह उपर लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। इसमे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
घटनास्थल से उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया। लेकिन, वहां रौशन की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, निवर्तमान नगर अध्यक्ष वीरेश कुमार ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए अधिकारियों से मुआवजा देने की मांग की है। मामले में मीनापुर पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कराने की कवायद में जुट गई है।