नवादा : नवादा के दो युवा यूक्रेन में फंसे हैं। शहर के नवीन नगर मोहल्ले का अनिकेत गौरव यूक्रेन में फंसा है। यूक्रेन में रूस के हमले के बाद पूरा परिवार बेचैन है। हालांकि परिवार लगातार उससे संपर्क बनाए हुए है और मोबाइल पर बातचीत कर रहे हैं।
अनिकेत के पिता ओंकार ने बताया कि यूक्रेन में हमले की खबर से परिवार का सदस्य सहमा है। हालांकि लगातार बातचीत होने के कारण थोड़ी राहत है। उन्होंने बताया कि अनिकेत उनका एकमात्र पुत्र है और मेडिकल की पढ़ाई करने को दिसंबर महीने में यूक्रेन के दीपा शहर गया था। उसके साथ कादिरगंज का शिवम कुमार भी रह रहा है। दोनों एक साथ गए थे और एक ही कमरे में रह रहे हैं।
6 मार्च को वापसी की फ्लाइट है, लेकिन टिकट हो सकता है कैंसिल
अनिकेत के पिता ओंकार रजौली प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कसियाडीह में प्रधानाध्यापक के पद पर हैं। पिता सहित मां स्नेहा भारती व बहन आकांक्षा सुमन अनिकेत के वापसी की राह ताक रहे हैं। पिता ने बताया कि 6 मार्च को वापसी की फ्लाइट है, लेकिन टिकट कैंसिल हो सकता है। इसलिए जिला प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार से गुजारिश है कि बेटे की सकुशल वापसी कराए। अभी एक-एक पल पहाड़ सा बीत रहा है।
सोनू सिंह की रिपोर्ट