मुजफ्फरपुर। महाशिवरात्रि को लेकर पूरे जिले में चौकसी के आदेश जारी किए गए हैं। जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए जिले के अलग-अलग जगहों पर कुल 129 दंडाधिकारी व इतने ही पुलिस पदाधिकारी के अलावा लाठी जवानों की तैनाती की है।
मौके पर जिले में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।
डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए अधिकारियों की तैनाती की है। अधिकारियों को कहा गया है कि इस मौके पर वे पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें। अधिकारियों को निलने वाली झांकी व जुलूस की पूरी सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम व एसएसपी ने सोशल मीडिया पर खास नजर रखने व भड़काने वाले संदेश भेजने वालों की पहचान कर कार्रवाई का आदेश दिया। ड्यूटी पर तैनात किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष में भी रिजर्व दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य व अग्नशमन विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी करते हुए किसी भी तरह की आशंका होने पर वरीय पदाधिकारियों को तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया गया है।
INPUT: Bhaskar