मुजफ्फरपुर। केमेस्ट्री में 65 में 46 तो फिजिक्स में 63 में 40 शिक्षक ही कॉपी जांचने आए हैं। इंटर कॉपी जांच को शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कॉपी जांच की रफ्तार धीमी ही है।
जिले में छह केन्द्रों पर कॉपी जांच हो रही है।
इन केन्द्रों पर विभिन्न विषयों में परीक्षकों की कमी है। खासकर साइंस और अंग्रेजी में कॉपी जांचने को शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। विभिन्न केन्द्र निदेशकों ने बताया कि साइंस विषय में अधिकतर कॉलेज के शिक्षक प्रतिनियुक्त है, लेकिन उन्होंने योगदान ही नहीं दिया है। मंगलवार को विभिन्न केन्द्रों पर स्थानीय स्तर पर केन्द्र निदेशकों की ओर से परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई, लेकिन अब भी संख्या काफी कम है।
INPUT: Hindustan