मामा और भांजी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना वैशाली में सामने आया है। जहां राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की को उसका मामा लेकर फरार हो गया है। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो शख्स की इस करतूत से वे भी हैरान रह गये। फिर थाने में केस दर्ज कराया गया। भांजी को लेकर भागने वाला मामला सीआरपीएफ का जवान है जो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पोस्टेड है और पहले से शादी शुदा भी है। वह अपनी पहली पत्नी से केस भी लड़ रहा है।
घटना वैशाली के जुड़ावनपुर की है जहां इस घटना से परिजन काफी सदमें में हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फरार शख्स पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के करजान मुहल्ले का रहने वाला चंदन कुमार सिंह है। वह सीआरपीएफ के 231 बटालियन कंपनी चार्ली न्यू पुलिस गार्डेन दंतबाड़ा में तैनात है। संजय सिंह की बहन का ससुराल वैशाली में है। वह बहन से मिलने गया हुआ था। रात हो जाने के कारण वह बहन के यहां ही ठहर गया। रात को पूरा परिवार जब सो गया तब भांजी को लेकर उसका चचेरा मामा फरार हो गया। अगले दिन सुबह जब परिवार वालों की नींद खुली तो सबके होश उड़ गए।
जिसके बाद परिजन थाने पहुंच गये और पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के करजान मोहल्ला निवासी चंदन कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया। साथ ही उसके भाई कुंदन कुमार सिंह, पिता शंकर सिंह तथा मां पार्वती देवी के खिलाफ भी अपहरण का मामला दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। कलयुगी मामा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि कि चंदन कुमार सिंह जो लड़की के चचेरे मामा है उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है और ना ही लड़की का ही अब तक पता चल सका है।
आरोपी चंदन के अपनी बहन के घर पर गया हुआ था। तभी बहन के देवर ने उसे खाने पर अपने बुलाया जहां जाने के बाद वह वही ठहर गया और देर रात रिश्ते में भांजी लगने वाली लड़की को लेकर फरार हो गया। थाने में केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
INPUT:Firstbihar