VAISHALI: गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर वैशाली में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना लालगंज इंस्पेक्टर के आवास के ठीक सामने बीच सड़क पर हुई है जहां जमकर लाठी-डंडे चले और चाकूबाजी हुई। इस दौरान थाना रोड कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
इसकी जानकारी जैसे ही लालगंज थानाध्यक्ष को हुई वे खुद दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने की काफी कोशिश की मगर दोनों पक्ष एक दूसरे पर इतना आक्रोशित थे कि पुलिस के सामने भी मारपीट पर उतारू हो गये।
हालांकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुंची। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि वाहन ओवरटेक करने को लेकर दो युवकों में लालगंज पुरानी पोस्ट ऑफिस के पास विवाद हुआ।
हालांकि वहां से दोनों पक्ष चले गए। लेकिन फिर कुछ देर बाद थाना रोड स्थित इंस्पेक्टर आवास के सामने मारपीट शुरू हो गयी। हालांकि इस पूरे मामले में लालगंज पुलिस ने तत्परता दिखाई जिस वजह से एक बड़ी घटना को रोका जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शादी विवाह में मामूली कहासुनी को लेकर मामला इतना तुल पकड़ लिया कि एक पक्ष द्वारा थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने जाने के दौरान दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गये फिर मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस घटना में 3 महिलाएं भी घायल हो गयी है। घायलों में हीरा, बेबी, हिना और चांदनी शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक इस मामले को लेकर किसी पक्ष की तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
INPUT: FirstBihar