तेलंगाना के महबूबाबाद में कक्षा 2 का एक लड़का (अनिल नाइक) अपने टीचर की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया। छात्र का आरोप है कि उसके अध्यापक ने उसकी पिटाई की है। उसने पुलिस से अपने शिक्षक को गिरफ्तार करने की अपील की है।
बच्चे के थाना पहुंचने पर महिला पुलिस इंस्पेक्टर रमादेवी ने उससे पूछा कि वह यहां क्यों आया है? इस पर बच्चे ने जवाब दिया कि उसके शिक्षक ने उसे पीटा है। जब इंस्पेक्टर ने पूछा कि क्यों, तो लड़के ने बताया क्योंकि वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर रहा था।
महबूबाबाद जिले के बयाराम मंडल के एक प्राइवेट स्कूल का छात्र
इंस्पेक्टर ने पूछा कि क्या टीचर ने किसी अन्य छात्र की भी पिटाई की है? इसके जवाब में अनिल नाइक ने कहा कि नहीं, केवल उसकी ही पिटाई हुई है। लड़का तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के बयाराम मंडल के एक प्राइवेट स्कूल का छात्र है।
बच्चे की शिकायत सुनकर हैरान रह गईं पुलिस इंस्पेक्टर रमादेवी
बच्चे की शिकायत सुनकर पुलिस इंस्पेक्टर रमादेवी हैरान रह गईं। छात्र की पूरी बात सुनने के बाद वह मामले को सुलझाने में जुट गईं। रमादेवी उसे वापस स्कूल लेकर गईं। हालांकि, छात्र किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं था। बाद में काउंसलिंग के बाद मामला शांत हुआ।
INPUT: HINDUSTAN