सास के श्राद्धकर्म पर बहू ने मंगवाई शराब, लेकिन पैग बनने से पहले ही पहुंच गयी पुलिस, और फिर…

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों को शराब पीने का बस बहाना चाहिए। खुशी का मौका हो या गम का सभी मौकों पर लोग शराब खोजते हैं। नवादा में एक श्राद्धकर्म में भी ऐसा ही हुआ।




दरअसल मामला नवादा के कौआकोल इलाके के गांधी धाम गांव की है जहां महिला सुनैना देवी की चचेरी सास की तेरहवीं थी। भोजन बनाने वाले हलवाई की मांग पर वह शराब लेकर पहुंची थी तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि शराब बेचने के जुर्म में महिला को गिरफ्तार किया गया है।


जबकि गिरफ्तार महिला सुनैना देवी ने बताया कि उसके घर में गम का माहौल था। उनकी चचेरी सास का निधन हो गया था जिसका तेरहवीं यानी ब्रह्मभोज की तैयारी की जा रही थी। भोज के लिए गांव वाले शाम में आने वाले थे। उनके लिए श्राद्धकर्म का खाना बनाया जा रहा था। खाना पकाने वाले हलवाई व काम कर रहे लोगों ने उनसे शराब की मांग की थी।


जिसके बाद दो लीटर देशी शराब लेकर वह पहुंची। लेकिन तभी किसी ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। फिर क्या मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मौके वारदात दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। महिला इस दौरान पुलिस को यह सफाई देती रही की वह या उसके घर का कोई भी सदस्य शराब का धंधा नहीं करता है। वही पुलिस का कहना है कि महिला की गिरफ्तारी शराब मामले में हुई है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

INPUT: FirstBihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *