मुजफ्फरपुर के MSKB में काउंसलिंग के दौरान जमकर हंगामा, घंटों अपनी मांग पर अड़े रहे अभ्यर्थी

मुजफ्फरपुर। 700 अंक की मैट्रिक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी का 500 पर अंक निकाल मेधा अंक निकाल दिया गया। इसके आधार पर मंगलवार को अभ्यर्थी का चयन भी कर लिया गया।




ऐसे अभ्यर्थियों के चयन के साथ ही काउंसिलिंग कैम्प में जमकर हंगामा होता रहा।
साहेबगंज नियोजन इकाई की काउंसिलिंग के दौरान मंगलवार को एमएसकेबी हाईस्कूल में लगे कैम्प में रह-रहकर हंगामा-विवाद होता रहा। हंगामे के बाद चयन कर लिए गए अभ्यर्थियों का तत्काल चयन रद्द कर दिया गया। चयन रद्द होने के कट ऑफ पर ही काउंसिलिंग की मांग पर अभ्यर्थी अड़े रहे। इसे लेकर दो घंटे तक प्रक्रिया रुकी रही।


अभ्यर्थियों के हंगामे की सूचना पर तत्काल प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया। रात नौ बजे तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलती रही। साहेबगंज के चयनित अभ्यर्थियों में 25 का चयन जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने रद्द किया। इन 25 सीट पर चौथे चरण के तहत काउंसिलिंग कराई गई। इसके साथ ही उर्दू के 41 सीट के लिए भी काउंसिलिंग हुई।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *