पश्चिम बंगाल में TMC के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहार और बिहारियों को लेकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया है। अपने बयान में TMC विधायक ने बिहारियों को बीमारी बताया है। बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने मनोरंजन व्यापारी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है। बिहार के सभी दलों के नेताओं ने TMC विधायक के बयान की घोर निंदा की है।
बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने TMC विधायक के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि बंगाल को बनाने में बिहार के लोगों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि TMC विधायक का बयान ओछी मानसिकता को दर्शाता है। वहीं राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार के बदौलत ही पूरे देश को कामगार मिलते हैं।
वहीं माले विधायक मनोज मंजिल ने TMC विधायक मनोरंजन व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हमें बिहारी होने पर गर्व है। साथ ही साथ बिहार के अन्य राजनीतिक दलों ने भी TMC विधाक के बयान की निंदा की है।
बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने मनोरंजन व्यापारी का वीडियो शेयर किया है। जिसमें TMC विधायक ने कहा है कि ‘ एक बिहारी सौ बीमारी। बीमारी नहीं चाहिए। बंगाल को बीमार मुक्त करिए’।शुवेंदु अधिकारी ने वीडियो शेयर कर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा है कि वे अपने नए राजनैतिक सहकर्मी के इन वाहियात बयानों पर क्या बयान देंगे जब वे आसनसोल में चुनावी प्रचार के लिए जाएंगे।
INPUT: Firstbihar