मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मकान में किराये पर रहने वाली विधवा को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया। गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया गया। युवती के 50 हजार रुपये ऐंठकर आरोपित फरार हो गया।
पीड़िता ने गुरुवार को एसएसपी जयंतकांत को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
उसने बताया कि कई बार अहियापुर थाने गई, लेकिन एफआईआर नहीं ली जा रही है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह को दुष्कर्म की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने का निर्देश दिया है। एसएसपी को पीड़िता ने बताया है कि वह मूल रूप से साहेबगंज की रहनेवाली है। अहियापुर थाना के एक मोहल्ले में किराये पर कमरे लेकर रहती है।
पड़ोस के एक युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाया। लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। 50 हजार रुपये भी ले लिए। इस बीच उसने गर्भपात भी करा दिया। जब शादी का दबाव दिया तो मंदिर ले जाकर मांग में सिंदूर डाल दिया। कुछ दिन पहले उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया। अब न तो उसका फोन उठाता है और न ही अपने बारे में कुछ जानकारी दे रहा है।
INPUT: Hindustan