मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Muzaffarpur) हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. सकरा थाना क्षेत्र में सरमस्तपुर के पास एनएच-28 पर एक बाइक पर सवार चार युवकों ने अनियंत्रित होकर ट्रक में ठोकर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सूत्रों के अनुसार चारों युवक हाल ही में संपन्न हुए इंटर परीक्षा में सफलता हासिल की थी, जिसको लेकर एक पार्टी का आयोजन लाइन होटल में किया था. उसी पार्टी में खाने पीने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पूरे मामले पर पूछे जाने पर सकरा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं तीन जख्मी हुए हैं. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
INPUT: ETV